मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम काे जयंती पर किया नमन

 

भाेपाल, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) को जयंती है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। देश और दुनिया में उनके करोड़ों प्रशंसक उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न से सम्मानित, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। देश की अभेद्य सुरक्षा के लिये रक्षा अनुसंधान क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक विकसित करने और आत्मनिर्भरता पर उन्होंने विशेष बल दिया। भारत को परमाणु शक्ति बनाने में अपने योगदानों के लिये वे सदैव याद किये जायेंगे। उनका विजन 'विकसित भारत' के निर्माण के लिये असीम प्रेरणा देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे