मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया श्रीराम मंदिर की संगीतमय महागाथा का श्रवण

 


भोपाल, 7 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार देर शाम यहां रविन्द्र भवन में करूणाधाम आश्रम द्वारा आयोजित श्रीराम मंदिर की संगीतमय महागाथा का श्रवण किया।

इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, विधायक भगवानदास सबनानी सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त और श्रद्धालु उपस्थित थे। कथावाचक मोहित शेवानी व साथीगण ने श्रीराम मंदिर की गाथा की संगीतमयी, मनोरम एवं रोचक ढंग से प्रस्तुति दी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश