मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने थल सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं, जवानाें के शाैर्य काे किया नमन
भाेपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। आज गुरुवार काे थल सेना दिवस है। हर साल देश में 15 जनवरी का दिन भारतीय थल सेना दिवस के ताैर पर मनाया जाता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने थल सेना दिवस के अवसर पर अपने अदम्य साहस और अद्भुत पराक्रम से मातृभूमि की रक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले भारतीस सेना के सभी वीर जवानाें काे शुभकामनाएं दी हैं ।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में कहा थल सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विषम, चुनौतीपूर्ण एवं कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए कर्तव्य पथ पर समर्पित सेना के जवानों पर संपूर्ण राष्ट्र को गर्व है। उन शूरवीरों को कोटिश: नमन, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे