मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने पावन पर्व नरक चतुर्दशी की प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं
Oct 30, 2024, 08:23 IST
भाेपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आज बुधवार काे नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है। हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस माैके पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा सभी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव के पावन पर्व नरक चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। भगवान श्री कृष्ण एवं मां काली की कृपा सभी पर बनी रहे, सबके जीवन में सुख, समृद्धि एवं वैभव बढ़े, यही प्रार्थना करता हूँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे