मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दशहरा पर्व पर प्रदेशवासियाें काे दी शुभकामनाएं
भाेपाल, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में आज दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग अपने वाहनों की धुलाई कर पूजा-पाठ में लगे हुए हैं।वहीं, मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने विजयादशमी (दशहरा) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए बधाई संदेश में लिखा धर्मादर्थः प्रभवति धर्मात्प्रभवते सुखम्।धर्मेण लभते सर्वं धर्मसारमिदं जगत्॥अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से यही कामना है कि यह त्यौहार हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे