मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अखण्ड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ पर माताओं-बहनों को दी शुभकामनाएं

 


भाेपाल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानि रविवार काे करवा चौथ व्रत का पावन त्योहार है। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को करवा चौथ व्रत रखा जाता है। करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन में खुशहाली की कामना के लिए करती हैं। आज करवा चौथ के खास मौके पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने सभी माताओं एवं बहनों को शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए शुभकामना संदेश में लिखा अखण्ड सौभाग्य और असीम समर्पण के महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! यह पावन पर्व आपके वैवाहिक जीवन में अनंत प्रेम और अटूट विश्वास का संचार करे। आपका आंगन सुख-समृद्धि, आरोग्यता और आनंद के दिव्य प्रकाश से आलोकित हो, यही प्रार्थना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे