मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ. स्वामीनाथन और रबीन्द्रनाथ टैगोर को किया याद

 


भोपाल, 7 अगस्‍त (हि.स.)। आज (बुधवार) को हरित क्रांति के जनक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की जयंती एवं राष्ट्रगान जन गण मन के रचयिता रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि भारत में आधुनिक एवं प्रगतिशील कृषि की नींव रखने वाले, हरित क्रांति के जनक, भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। भारतीय कृषि में शोध के माध्यम से सकारात्मक बदलाव, कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रयासों एवं खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु आपके अतुलनीय योगदान को देश सदैव याद रखेगा।

रबीन्द्रनाथ टैगोर को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि साहित्य जगत के दिव्य प्रकाश पुंज, राष्ट्रगान जन गण मन के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित श्रद्धेय रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। कला, साहित्य और संगीत के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नव प्राण फूंकने वाले मनीषी के रूप में आप युगों-युगों तक जन-जन के हृदय में देदीप्यमान रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर