दतिया: डॉ. निधि अग्रवाल इंटरनेशनल बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित

 


दतिया, 22 नवंबर (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज दतिया में पदस्थ डॉ. निधि अग्रवाल को बेस्ट रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया है। ’द इंटरनेशनल सोसाईटी फार साइंटिफिक नेटवर्क अर्वाडस आईएसएसएन’ द्वारा इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवार्ड कॉन्फ्रेंस (आईएसएसटीएसी -2023) जो तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली के ग्रान्डियर हाल, होटल ब्रीज रेजिडेन्सी में आयोजित की गयी। जिसमें दतिया मेडिकल कॉलेज की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में पदस्थ डॉ. निधि अग्रवाल (सहायक प्रध्यापक) को आई एस एस टी ए सी-2023 मे आईएसएसएन अवर्डम द्वारा स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्षेत्र में डॉ. निधि अग्रवाल को उनके उत्तम योगद्वान एवं रिर्सच पेपर (शोध-पत्र) के लिए इंटरनेशनल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उनकी इस उपलब्धि से दतिया मेडिकल कॉलेज सहित जिलेवासियों का नाम विश्व भर में गौरवान्वित हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश