जबलपुर: शहपुरा टोल नाके पर युवकों ने तोड़फोड़ के साथ की मारपीट, पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)।शहपुरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 में पढ़ने वाले टोल नाके पर गुरुवार दोपहर दर्जनों युवकों ने जमकर तोड़ फोड़ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सम्पत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया, जबकि नाका थाने से कुछ दूरी पर ही मौजूद है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी से पहुंचे लगभग आधा सेकडा युवकों ने पहले तो टोल कार्मिकों से मारपीट की और बाद में टोल बूथ पर तोड़ फोड़ कर सम्पत्ति को खासा नुकसान पहुंचाया। युवकों ने टोल नाके के केबिन के कांच, कंप्यूटर सहित बाकी उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया। एक घंटे तक चले इस हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लेकर शहपुरा थाने ले आई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाके पर फास्टट्रैग को लेकर किसी युवक से कहा सुनी हो गई थी। युवक कुछ देर बाद 40-50 लोगों को लेकर वापस आया और उसने घटना को अंजाम दिया| पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस थाना की सीमा में स्थित इस टोल नाका पर सोची समझी साजिश के तहत यह हमला सुनियोजित तरीके से किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक