ठग न जाएं त्योहारी सीजन में लुभावने ऑफर में, ऑनलाइन खरीदारी में बरतें सावधानी
उज्जैन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कुछ ही दिनों में पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में बाजार में जमकर खरीदारी होगी। इसी मौके को भुनाने और ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न कंपनियां कई तरह की स्कीम और ऑफर्स दे रही हैं।
इसमें ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां भी पीछे नहीं हैं। वे भी ऑफर्स और सेल लेकर आई हैं जिससे घर बैठे ही लोग जमकर खरीदी कर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकें। ऐसे में ठग भी एक्टिव हो गए हैं जो प्रोडक्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की आड़ में कंपनी से मिलते-जुलते नामों का उपयोग कर ठगी की वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं। वह लोगों को टैक्सट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मैसेज भेजकर जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में आपकी सतर्कता ही आपको बचा सकती है अन्यथा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
जिला सायबर सेल ने दी नसीहत
साइबर ठग लोगों को जो मैसेज भेजते हैं उसमें एक लिंक भी होता है। जैसे ही यूजर उस पर क्लिक करता है तो फोन में ऐप और उसमें छिपी एपीके फाइल डाउनलोड हो जाती है। इसके बाद मोबाइल हैक हो जाता है और फिर साइबर ठग आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। ब्रांडेड वस्तुओं पर 80 से 90 प्रतिशत डिस्काउंट।क्रेडिट वाउचर देने के नाम पर।ऑनलाइन खरीदी पर बोनस पॉइंट देने के नाम पर।हाईटेक टॉयज कम कीमत में। होम एप्लाइसेंस एवं मोबाइल।खरीदी पर कीमत से अधिक कैश जीतने का झांसा। गिफ्ट या कैश जीतने के किसी भी मैसेज की लिंक पर क्लिक ना करें।किसी भी लिंक को डिवाइस पर ओपन ना करें।कूकीज को अलाउ ना करें। यदि कोई फोन आता है तो उससे किसी तरह की जानकारी शेयर ना करें। किसी को भी किसी प्रकार की ओटीपी शेयर ना करें।
त्योहार के मौसम में साइबर ठग होटल बुकिंग, सस्ते दाम पर फ्लाइट बुकिंग, ऑनलाइन खरीदारी, इलेक्ट्रानिक सामान पर भारी छूट आदि तरीके इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाते हैं। इसलिए भारी छूट के विज्ञापन अगर सोशल मीडिया पर नजर आते हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है।
साइबर ठग लोगों को शिकार करने के लिए फर्जी विज्ञापन देकर भी जाल में फंसाते हैं और लिंक के जरिये खाते की जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं। इसलिए त्योहार के सीजन में लुभावने ऑफर मिलने पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बरतें सावधानी किसी को आधारकार्ड या पैनकार्ड न भेजें। किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है। किसी ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं। किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें। वीडियो कॉल पर न्यूड वीडियो बनाकर ठगी के मामले बढ़े हैं, इनसे सावधान रहें। रात में सोते वक्त मोबाइल पर इंटरनेट बंद करना भी ठगी से बचाता है। फिजूल के एप डाउनलोड करने से बचें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल