मूंग के पंजीयन के लिये आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं किसान और कराएं पंजीयन

 

मुरैना, 29 मई (हि.स.)। वर्ष 2024-25 में प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना के अंतर्गत जिले में ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिये किसानों की फसल के पंजीयन 20 मई से प्रारम्भ हो चुके हैं। मूंग का समर्थन मूल्य आठ हजार 558 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

दरअसल, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में मूंग पंजीयन की अंतिम तिथि 05 जून 2024 तक निर्धारित की गई है। कृषकों के मूंग पंजीयन के लिये तहसील अम्बाह में विपणन अम्बाह, बिरहरूआ, खडियाहार, तहसील-पोरसा में विपणन पोरसा, सैंथरा-अहीर, मुरैना में मृगपुरा, बानमौर में जैतपुर नूराबाद, जौरा में विपणन जौरा, निटहरा, कैलारस में विपणन कैलारस, प्राथ.सह.समिति कैलारस एवं सबलगढ में विपणन सबलगढ कुल 12 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

उन्होंने बताया है कि 29 मई 2024 तक जिले में मात्र 21 किसानों द्वारा मूंग के पंजीयन कराये गये हैं। सभी कृषक भाईयों से अनुरोध है जिनके द्वारा अपनी फसल में मूंग बोया गया है, वह अपने क्षेत्र की नजदीकी संस्था पर बैंक पासबुक, आधारकार्ड, ऋण-पुस्तिका, समग्र आई.डी की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर आदि जानकारी ले जाकर अपना पंजीयन करायें। सभी संबंधित मूंग पंजीयन केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को सूचना देकर उनके मूंग के पंजीयन करायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र गौतम/मयंक