मंदसौरः चिकित्सक संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

 


मंदसौर, 17 अगस्त (हि.स.)। विगत सप्ताह कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की रेजिडेंट महिला चिकित्सक के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में देश भर में आयुष चिकित्सकों के विभिन्न संगठन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी तारतम्य में जिला मंदसौर के सभी आयुष चिकित्सकों ने शनिवार को अपनी क्लिनिक और हॉस्पिटल कार्य को बंद किया। घटना के विरोध, अपराधियों को तत्काल फांसी की मांग और चिकित्सकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने हेतु एक ज्ञापन प्रतिवेदन राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से महाराणा प्रताप चौराहा पर जिला प्रशासन को प्रेषित किया गया। साथ ही स्वास्थ व्यवस्था के अन्य सभी संगठनों के साथ सुशासन भवन पर वाहन रैली के माध्यम से विरोध दर्ज करवाया गया।

इस अवसर पर आयुष संघठन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जवाहर सिंह मंडलोई, जिला अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमावत, जिला सचिव डॉ हिमांशु यजुवेर्दी, सदस्य चिकित्सक डॉ राजेश बोराना, डा के के सुहेल, डॉ गिरीश शर्मा, डॉ रजनी मेहरा, डॉ नेहा मेहरा, डॉ भगवती पाटीदार, डॉ राजमल पाटीदार, डॉ आशीष खिमेसरा, डॉ अर्जुन पाटीदार, डॉ मलासा, डॉ शुभम पांडे, डॉ मनीष पाठक, डॉ जावेद, डॉ विकास व्यास, डॉ आशीष तेलकार आदि चिकित्सकगण उपस्थित थे, ज्ञापन का वाचन डॉ हिमांशु यजुवेर्दी ने किया और आभार डॉ मुकेश कुमावत द्वारा व्यक्त किया गया।

मंदसौर के चिकित्सा संगठन आई.एम.ए. मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में एकत्र होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां ज्ञापन का वाचन डा.सुशील चिचानी द्वारा सभी सदस्यों के लिए किया गया। तत्पश्चात दोपहिया वाहनों से कलेक्ट्रेट परिसर पहूंचे। जहां वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एम.एल.गांधी एवं आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ.रमेश कनेसरिया ने ए.डी.एम. एवं तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन डॉ.सुरेश जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.कमला जैन एवं वरिष्ठ चिकित्सक साथी डॉ. रमेश देवड़ा,, डा.प्रदीप चेलावत, डा.गोविंद छापरवाल, डा.के.एल.राठौर एवं बड़ी संख्या में स्थानीय चिकित्सक गण सम्मिलित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर