दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में करें बेहतर कार्यः कृषि उत्पादन आयुक्त

 


उमरिया, 18 मई (हि.स.)। प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन एवं मस्त्य पालन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई तकनीकों का भी प्रयोग करें और विभागीय अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ आमदनी में भी बढ़ोत्तरी हो सकें। मस्त्य पालन के लिए लोंगो को अच्छी किस्मों के मत्स्य बीज उपलब्ध कराएं।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने पशुओं हेतु शहडोल संभाग में संचालित गौशालाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए शहडोल संभाग के कलेक्टरों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का निरीक्षण रात्रि में करें और चारा, भूसा, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाओे के संबंध में जानकारी ले, व्यवस्था न होने पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाए। उन्होंने कहा कि बिजली की व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा भी लगवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं के संचालन हेतु दानदाताओं का भी सहयोग ले सकते है। कृषि उत्पादन आयुक्त ने पशुओं को लगाएं जा रहे टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं और टीकाकरण की स्थिति की समय-समय पर समीक्षा भी करें।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त को संचालक पुशपालन विभाग ने अवगत कराया कि पशुओ के टीकाकरण के लिए 15 मई से अभियान चलाया जा रहा है और पशुओं का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम.एम.एस.वाई. व पशु पालन एवं मस्त्य विभाग द्वारा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कमिश्नर एवं शहडोल संभाग के कलेक्टर्स ने जिलेवार विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास अशोक वर्णवाल, कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद, कलेक्टर शहडोल तरूण भटनागर, कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल राजेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त संचालक कृषि शहडोल संभाग जेएस पेन्द्राम, संचालक पषुपालन, संचालक मत्स्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश