ग्वालियरः संभागीय आयुक्त एवं निगमायुक्त ने किया तिघरा डेम का निरीक्षण
ग्वालियर, 29 मार्च (हि.स.)। गर्मी में शहर की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य से संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शुक्रवार को तिघरा डेम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग एवं पीएचई के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की वर्तमान पेयजल व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए अभी से आवश्यक कदम उठाएं। शहर को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी उन्होंने दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश