अनूपपुर: संभागायुक्त ने किरर घाट में कार्यों का किया निरीक्षण, कार्यस्थल पर में सहायक यंत्री नहीं मिलने पर लगाई फटकार

 




अनूपपुर, 22 जून (हि.स.)। शहडोल संभागायुक्त बीएस जामोद ने 22 जून को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर मुख्य मार्ग में किररघाट में भूस्खलन रोकने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जहां चल रहे निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाए तथा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारी सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

पुष्पराजगढ़ से अनूपपुर मुख्य मार्ग में किररघाट में भूस्खलन रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का शनिवार को अमरकंटक जाते समय संभागायुक्त शहडोल संभागायुक्त बीएस जामोद निरीक्षण किया। इस दौरान संभागायुक्त ने सभी कर्मचारी हेलमेट लगाकर कार्य करने तथा अन्य सुरक्षा उपकरण लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। संभागायुक्त ने किरर घाटी में चल रहे निर्माण कार्य में विभाग का कोई उपयंत्री या सहायक यंत्री मौजूद न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाते हु कहा कि निर्माण कार्य के समय उपयंत्री या सहायक यंत्री मौके पर मौजूद रहें। संभागायुक्त ने मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीजीपी डीसी सागर साथ रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला