अनूपपुर: संभागायुक्त एवं एडीजीपी ने चुनाव सामग्री वितरण व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 




मतदाताओं के बीच पहुंचे संभागायुक्त -एडीजीपी, दिया 100 प्रतिशत मतदान का संदेश

अनूपपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार बुधवार की शाम 6 बजे समाप्त हो गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा शहडोल संभागायुक्त बी.एस. जामोद तथा शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर महिपाल सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा सहित संबंधित जन उपस्थित रहे।

संभागायुक्त बी.एस. जामोद ने मतदान दलों को सुगमतापूर्वक चुनाव सामग्री वितरण की व्यवस्था के संबंध में दिशानिर्देश दिए। एडीजीपी डी.सी. सागर ने मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने 100 प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयास पर बल दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने जिले के विधानसभा क्षेत्रवार मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

‘‘आंधी आए या तूफान, 100 प्रतिशत करो मतदान’’

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप मतदाताओं की चौपाल लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश शहडोल संभागायुक्त बी.एस. जामोद तथा शहडोल पुलिस जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने दिया। संभागायुक्त ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हमारे लोकतांत्रिक देश का महापर्व है। सभी मतदाता इस महापर्व में सहभागिता निभाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने जांए। पुलिस एवं प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने मतदाताओं से अपने-अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘‘आंधी आए या तूफान, 100 प्रतिशत करें मतदान’’ का संदेश देते हुए सभी से मतदान में सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि संभाग का लक्ष्य 100 प्रतिशत वोट का है, इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी मतदाता वोट करें तथा अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने अपने अनोखे एवं विशेष अंदाज में मतदाताओं को संदेश दिया कि 19 अप्रैल को शहडोल लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है। जिसमें सभी मतदाता शामिल होकर मत देकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं। उन्होंने विश्वादस दिलाया कि पुलिस, प्रशासन, केन्द्रीय सशस्त्र बल और होमगार्ड 24 घण्टे पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस और प्रशासन सभी के जान-माल की सुरक्षा और आपके वोट की सुरक्षा के लिए कृत-संकल्पित है। उन्होंने ‘‘सारे काम छोड़ दो, 100 प्रतिशत वोट दो’’, ‘‘लोकतंत्र का हूं मैं नायक, मेरा वोट बने निर्णायक’’ मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे मतदान में मताधिकार का उपयोग करने की सभी से अपील की। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि 19 अप्रैल को प्रत्येक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करे। पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था के लिए मुस्तैद है। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक-एक मत मूल्यवान है। इसलिए सभी मतदान करे तथा अपने आस-पड़ोस के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर वोट के लिए मतदान केन्द्र भेजें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश