मुरैना: कोतवाल बांध में नहाने के दाैरान डूबे दो बालकों को गोताखोरों ने निकाला, हुई मौत

 

मुरैना, 15 अक्‍टूबर (हि.स.)। कोतवाल बांध में मंगलवार दोपहर के समय नहाते समय दो बालक डूब गये। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों ने तलाश कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों बालकों की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थाना माताबसैया पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काजीबसई निवासी सामिर मोहम्मद पुत्र समशुद्दीन काजी उम्र 15 साल, आतिफ मोहम्मद पुत्र आरिफ मोहम्मद उम्र 14 साल मंगलवार दोपहर 2 बजे के लगभग कोतवाल बांध में नहाने गये थे। इस दौरान दोनों बालक गहरे पानी में चले जाने से डूब गये।

बांध के किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने गांव काजीबसई में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन व स्थानीय गोताखोरों ने डूबे हुये दोनों बालकों की तलाश गहरे पानी में की। दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला। मौके पर ही एक बालक की मृत्यु हो गई, लेकिन दूसरे बालक को मुरैना के निजी चिकित्सालय में लाया गया। यहां इलाज से पूर्व ही बालक ने दम तोड़ दिया। परिजन मृत बालक को लेकर काजीबसई पहुंच गये। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना माताबसैया पुलिस को दी। इस पर थाना प्रभारी सहित पुलिस दल काजीबसई गांव पहुंच गया। यहां से दोनों मृत बालकों को पोस्टमार्टम के लिये मुरैना लाये जाने की तैयार की जा रही है। वहीं पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा