राजगढ़ः अवैध शराब ठिकानों पर कार्रवाई, 50 हजार लीटर महुआ लहान किया नष्ट
राजगढ़,23 मार्च (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटारियाखेड़ी में शनिवार सुबह पुलिसबल द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें 50 हजार लीटर महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया गया। साथ ही दस लाख रुपए कीमती पांच हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके से फरार आठ लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एएसपी आलोक शर्मा की उपस्थिति में ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर, खिलचीपुर एसडीओपी आनंद राय, नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी के मार्गदर्शन में देहात ब्यावरा थानाप्रभारी गोविंद मीना के नेतृत्व में पुलिसबल द्वारा ग्राम कटारियाखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने 50 हजार लीटर महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया साथ ही पांच हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत दस लाख रुपए है वहीं अवैध शराब निर्माण की 12 हाथ भट्टी ध्वस्त की गई। पुलिस ने मौके से फरार कैलाश पुत्र शिवनारायण, किशोर पुत्र अमरसिंह, सोनू पुत्र विजयसिंह, विजय पुत्र कंवरलाल, सोनी पुत्र नवलसिंह, चेकर पुत्र नारायण कंजर और केशरसिंह पुत्र मोतीलाल कंजर सर्वनिवासी कटारियाखेड़ी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक