रीवाः जिला निर्वाचन अधिकारी ने चार बीएलओ को किया सम्मानित

 


रीवा, 28 जून (हि.स.)। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने चार बीएलओ को सम्मानित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में 75प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाले चार बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयश गोखले ने बताया कि त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ जगदीश प्रसाद मिश्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 16फुलदेउर में 77.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ पंचराज सिंह के मतदान केन्द्र क्रमांक 244महदेवा में 81.45प्रतिशत मतदान हुआ।

रीवा विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ आयुष कुमार पाण्डेय के मतदान केन्द्र क्रमांक 165में 75.47 प्रतिशत तथा बीएलओ अमित कुमार गौतम के मतदान केन्द्र क्रमांक 134में 75प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करके 75प्रतिशत से अधिक मतदान कराने पर बीएलओ को सम्मानित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश