उज्जैन: लाेकायुक्त ने वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ दो महिला अधिकारी को 35 साै रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
उज्जैन, 3 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचारियाें के खिलाफ लाेकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार काे लाेकायुक्त पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ दो महिला अधिकारी को 3500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों महिला अधिकारियाें द्वारा जीएसटी नंबर देने के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत की मांग की गई थी। लाेकायुक्त द्वारा मामले में आराेपित महिला अधिकारियाें के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि महावीर बाग कालोनी निवासी दीप सिंह बुनकर की श्री राधा कांट्रेक्टर नामक फर्म है। फरियादी दीप सिंह बुनकर ने बताया कि उज्जैन बदनावर रोड पर जी आर कम्पनी से सीमेंट गिट्टी का काम ले रखा है। कार्य पूरा होने पर जब कम्पनी ने जीएसटी नम्बर लाने को कहा, मैंने 23 अगस्त को जीएसटी नम्बर के लिए आवेदन किया था। वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 और इंस्पेक्टर विजया भीलाला नंबर देने के एवज में 6 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड कर रही थी। इसके बाद दोनों महिला अधिकारी 35साै रुपये पर जीएसटी नम्बर देने के लिए राजी हो गई। फरियादी ने इसकी शिकायत लाेकायुक्त काे कर दी। जांच उपरांत आराेप सही पाए जाने पर लाेकायुक्त ने दाेनाें काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। याेजना अनुसार गुरुवार काे लाेकायुक्त ने फरियादी काे रिश्वत की रकम के साथ विभाग के कार्यालय पहुंचाया। जैसे ही फरियादी ने दाेनाें काे रिश्वत के पैसे दिए लाेकायुक्त ने उन्हें रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही महिला अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे