अशोकनगर: जनपद सीईओ की गाड़ी पलटी, सीईओ समेत चार घायल

 


अशोकनगर,14 दिसबंर(हि.स.)। चंदेरी जनपद पंचायत के सीईओ की गाड़ी गुरुवार दोपहर आशोकनगर आते समय पलटी खा गई। दुर्घटना में सीईओ गौरीशंकर राजपूत सहित गाड़ी में सवार चार लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत के सीईओ गौरीशंकर राजपूत और खंड पंचायत अधिकारी वृंदावन कुवेर, कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष तथा गाड़ी चालक लालाराम गाड़ी से अशोकनगर मीटिंग में आ रहे थे। इसी बीच थूवोन गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहा वाहन उनकी गाड़ी से टकरा गया। सामने से आ रहे वाहन की इतनी तेज रफ्तार थी कि उसकी टक्कर से सीईओ की गाड़ी चार पलटी खा गई। जानकारी लगते ही सीईओ एवं सभी चारों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार