छतरपुर:कोई भी बस्ती न छूटे हर घर में नल से पानी मिले : कलेक्टर
छतरपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल एवं समूह नल जल योजनाओं के संबंध में गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में छतरपुर विधायक ललिता यादव, जीएम जल जीवन मिशन एल.एल. तिवारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।
कलेक्टर जी.आर. ने जिले के हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा समयानुसार कार्य को पूरा करने के लिए कहा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा जिन ग्रामों में नलों में पानी जाने लगा है वहां एक बार चेक कर लें, कि कोई बस्ती छूटी तो नहीं। जिसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा जो घर छूटे हों उन घरों को तत्काल नलों से जोड़ा जाए। साथ ही समूह जल प्रदाय योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर को सभी योजना के सभी घटक इंटेक वैल, जल शोधन संयंत्र, उच्चस्तरीय टंकी एवं जल वितरण नलिकाओं का कार्य एक साथ कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर