अनूपपुर: दिव्यांग छात्र ने बोर्ड परीक्षा परीक्षा में लिखने सहयोगी की मांग, कलेक्टर से लगाई गुहार
अनूपपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। बोर्ड परीक्षा परीक्षा 12वीं में लिखने के लिए सहयोगी की मांग को लेकर छात्र दिव्यांग कोतमा से चलकर अनूपपुर में मंगलवार की जन सुनवाई में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ से मांग की है। छात्र सूरज नामदेव ने आवेदन में बताया कि दिव्यांग हूं, कक्षा 12वीं में पढ़ता हूं, लिखने में असमर्थ हूं शासकीय माध्यमिक उत्कृष्ठ विद्यालय कोतमा में पढ़ता हूं। परीक्षा 2-20 फरवरी तक हैं। इसमें मुझे परीक्षा में लिखने के लिए सहयागी कि जरूरत है। जिससे मैं अपनी पढ़ाई कर सकूं।
बताया गया है कि दिव्यांग छात्र सूरज नामदेव दो दिन पहले ही अपने घर से निकाला था। वह अपने व्हील चेयर से कोतमा से अनूपपुर का रास्ता दो दिनों में पूरा किया। कलेक्टर ने कहा कि छात्र को देखने में दिक्कत हो रही हैं। इसके लिए उसने लिखने वाले की मांग की है। छात्र चल और हाथ से लिख सकता है। जब किसी छात्र कें हाथों में प्लास्टर बंधा, तभी लिखने के लिए बोर्ड का सहयोगी देने का नियम है। जिसके तहत उसे लिखने वाले की व्यवस्था की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश