देवास: होटल की दूसरी मंजिल के कमरे में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
देवास, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के देवास में एबी राेड स्थित एक हाेटल में शुक्रवार काे अज्ञात कारणाें से आग लग गई। यह आग होटल की दूसरी मंजिल के एक कमरे में लगी थी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एबी रोड स्थित सम्राट होटल की दूसरी मंजिल के एक कमरे में शुक्रवार आग लग गई। अचानक कमरे से कमरे से धुआं निकलते देख अफरा तफरी मच गई। हाेटल स्टाफ ने तुरंत फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जिस समय आग लगी, होटल के कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद रहे। आग से कमरे में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी सुमित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सम्राट होटल की दूसरी मंजिल के कमरे में आग लगी थी, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे