देवासः इंदौर-बैतूल हाईवे पर कार की टक्कर के बाद डंपर में लगी आग, एक की मौत, तीन घायल
देवास, 22 मई (हि.स.)। जिले में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कलवार और कन्नौद के बीच बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार सामने जा रहे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल लाया गया है। हादसा इतना भीषण था टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और डंपर में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक एचपी-51-बीई-6573 इंदौर की ओर जा रही थी और उसके आगे डंपर चल रहा था। बताया जा रहा है कि डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिस कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डंपर में जा घुसी। इस हादसे में कार चालक अशोक नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों में एक महिला व दो बच्चे शामिल हैं। उनके नाम स्मिता, ऋषभ व तीन वर्षीय तन्वी बताए गए हैं। सभी एक ही परिवार के ग्राम चकलदी के निवासी बताए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए देवास के अस्पताल भेजा, जहां से इंदौर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद कार चालक कार में बुरी तरह फंस गया। मशक्कत के बाद निकाला गया। कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से डंपर में आग लग गई। दमकल की मदद से बुझाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा