जबलपुर: हाइवा से टकराई श्रद्धालुओं की कार, एक की मौत, पांच घायल
जबलपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नागपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे हाइवा वाहन में जा घुसी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के धनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघई के रहने वाले परिवार के छह लोग कार से शारदा माता के दर्शन करने के लिए मैहर जा रहे थे। जैसे ही कार अंधमूक बायपास के पास पहुंची, तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद का झोंका आ गया था, जिस वजह से यह हादसा हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मनोहर सिंह निवासी ग्राम बघई के रूप में हुई है, जबकि उनके छोटे भाई भोपाल सिंह, मृतक की पत्नी शारदा सिंह, उमा सिंह, खुशी और दीक्षा को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। कार किस हाइवा से टकराई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मनोहर सिंह के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद कार चला रहा ड्राइवर भी मौके से फरार हो गया है। उसकी भी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद