मंदसौर: तेज हवा और बारिश के बाद भी मतदाताओं ने सुना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का भाषण
मंदसौर, 10 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार को मंदसौर जिले नगरी में चुनावी दौरा था। उनके यहां आगमन से पहले तेज आंधी एवं बारिश के कारण टेंट तम्बू तक उखड गये थे, लेकिन तेज आंधी-तूफान और बारिश में भी लोग उनका भाषण सुनते रहे। तेज हवा और बारिश में भी लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।
बच्चे मामा-मामा कहते हुए उनसे हाथ मिलाने पहुंच गए। पूर्व सीएम मंदसौर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा करने मंदसौर के नगरी पहुंचें थे। यहां तेज हवा और बारिश के चलते टेंट उखड़कर गिर गया, कुर्सियां पानी से भीग गई। जिसके बाद एक भवन में जनसभा आयोजित की गई। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिवराज का भाषण सुना।
हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश