उमरियाः बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ प्रभारी डिप्टी रेंजर की हार्टअटैक से मौत
उमरिया, 26 मई (हि.स)। जिले के विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ प्रभारी डिप्टी रेंजर अवधेश कुमार सिंह की हार्टअटैक आने की वजह से मौत हो गई। रविवार सुबह उनका शव बाथरूम में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
खितौली वन क्षेत्र के रेंजर स्वस्ति जैन ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह निवासी ग्राम बिजौरी हाल में ही फारेस्टगार्ड से पदोन्नत होकर वनपाल हुए थे। वर्तमान में वे खितौली रेंज अंतर्गत बगदरी में प्रभारी डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे। वह रविवार सुबह बाथरूम गए थे। काफी देर तक जब वे बाहर नही निकले तो खाना बनाने वाले कर्मचारी ने उनकी तलाश की, तब पता चला कि वे बाथरूम में बंद हैं। इसके बाद कर्मचारी ने बच्चों के साथ मिलकर दरवाजा खोला तो वे अंदर बेहोश पड़े मिले। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को उनके गृह ग्राम बिजौरी भेजा गया, जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अवधेश कुमार के आकस्मिक निधन से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा