उप-मुख्यमंत्री शुक्ल ने थल सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी से की सौजन्य भेंट
Jul 27, 2024, 20:24 IST
भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.) । उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय थल सेना के नवागत अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी से सौजन्य भेंट की। जनरल द्विवेदी ने रविवार को थल सेना के 30वें अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जनरल द्विवेदी इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के सफल निर्वहन हेतु शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि जनरल द्विवेदी का जन्म रीवा में हुआ है और सैनिक स्कूल, रीवा के वे पूर्व छात्र रहे हैं। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, हितानंद शर्मा एवं सीधी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे