उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने फुटबॉल खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

 


भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार काे धनपुरी शहडोल में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय युवाओं को खेल कौशल एवं आधुनिक तकनीकों की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने एवं निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसे अभियान संचालित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।

अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम चर्चा एवं नागपुर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें नागपुर की टीम ने 3-0 से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक जयसिंह मरावी, जिला योजना समिति की सदस्य अमिता चपरा, नगरपालिका अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा, सहायक संचालक खेल रईस अहमद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे