मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने गृह ग्राम ढेरा में की पूजा-अर्चना
- स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को रीवा ज़िले के प्रवास के दौरान गृह ग्राम ढेरा में सपत्नीक विश्वेश्वर नाथ मंदिर में अभिषेक किया तथा भगवान आशुतोष से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने अपने कुलदेवी के मंदिर घरौआ पहुंचकर पूजा-अर्चना की तथा जिले एवं प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 8वें सत्र का शुभारंभ किया।
शुक्ल 17 दिसंबर को वाराणसी एवं दिल्ली प्रवास में रहेंगे
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 17 दिसंबर प्रातः 8:30 बजे बसामन मामा गौ-अभ्यारण रीवा में पूजन करेंगे। साथ ही गौ-अभ्यारण में संचालित गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रातः 10 बजे वाराणसी प्रस्थान करेंगे। वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन उपरांत दोपहर 3:55 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश