उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का किया सम्मान

 




- उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरस्कृत

भोपाल, 15 अगस्त (हि.स.) । उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को पुलिस परेड ग्राउंड जबलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। देवड़ा ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। देवड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। सुरक्षा बल की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजन तथा लोक तंत्र सेनानियों का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने निर्वाचन सदन में किया ध्वजारोहण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अरेरा हिल्स स्थित निर्वाचन सदन में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रगान किया। राजन ने सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे एवं विवेक श्रोतिय सहित निर्वाचन सदन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने जनसम्पर्क भवन में किया ध्वजारोहण

आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जनसम्पर्क संचालनालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे