भोपालः हिंदू परिवार को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
भोपाल, 01 जून (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) भोपाल विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में हिन्दू परिवार को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधिममंडल में मात्र शक्ति प्रांत सह संयोजिका शम्मी हरीश दीदी, विहिप विभाग मंत्री राजेश साहू, दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका अदिति तिवारी, बजरंग दल विभाग सहसंयोजक अभिजीत सिंह, भेल जिला मंत्री सोनू दुबे मौजूद रहे।
विहिप के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि अशोका गार्डन थाना अंतर्गत असामाजिक शरारती तत्व लगातार छेड़खानी मारपीट गाली गलौज एवं अन्य -अन्य तरीके से हिंदू परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित परिवार लगभग डेढ़ साल से थाना प्रभारी से लेकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक गुहार लगा चुके थे। पीड़ित परिवार क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री को भी अवगत करा चुके थे, लेकिन उनको अभी तक न्याय प्राप्त नहीं हुआ। इसकी वजह से पीड़ित परिवार मकान नंबर 18 पंतनगर अशोका गार्डन छेत्र से पलायन करने को मजबूर हो रहा था। विहिप ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायाणचारी मिश्री से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश