राजगढ़ः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पिता-पुत्री घायल
राजगढ़,16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बैरियल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके पति और पुत्री को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित आरटीओ बैरियल के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय गीताबाई पत्नी कैलाश प्रजापति निवासी खिलचीपुर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति कैलाश प्रजापति और 23 वर्षीय बेटी प्रिया को गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि पति-पत्नी अपनी बेटी का इकलेरा से इलाज करवाकर खिलचीपुर लौट रहे थे तभी बैरियल के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा