राजगढ़ःकरंट की चपेट में आने से टेक्नीशियन की मौत,जांच शुरु

 


राजगढ़,5 अगस्त (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा स्थित सौर्य उर्जा कंपनी में कार्यरत टेक्नीशियन की सोमवार को करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम टपरियाहेड़ी थाना जीरापुर निवासी 35 वर्षीय बलराम पुत्र भैरुलाल की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया है कि युवक गणेशपुरा स्थित सौर्य उर्जा कंपनी में टेक्नीशियन के पद कार्यरत था जो खंभा पर लाइन चैक कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया, गंभीर हालत में साथी कर्मचारी उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया, जिसकी रास्तें में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे