राजगढ़ः कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत
Nov 23, 2024, 18:27 IST
राजगढ़,23 नवंबर (हि.स.)। सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मदाना जोड़ के समीप शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मदाना जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक ज्ञानसिंह (45)पुत्र भंवरलाल हरिजन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है बाइक सवार व्यक्ति सारंगपुर से अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक