मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया को पुण्‍यतिथि पर किया याद

 


भोपाल, 30 सितम्‍बर (हि.स.) । आज (सोमवार) को लोकप्रिय राजनेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्‍यतिथि है। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए सादर नमन किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स को माध्‍यम से कहा कि देश के लोकप्रिय और आदर्श राजनेता, मध्यप्रदेश के गौरव, श्रद्धेय माधवराव सिंधिया जी को पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन करता हूं। आपने देश और समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन खपा दिया। भारतीय लोकतंत्र को उच्च मूल्यों और आदर्शों से सुवासित करने के लिए आप सदा याद किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत