राजगढ़ः तिरंगा रैली निकालकर देश भक्ति का दिया संदेश, राज्यमंत्री ने दिलाई शपथ
राजगढ़,13 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान के तहत मंगलवार को नगरपालिका परिषद् के ब्यावरा के नेतृत्व में नगर में विशाल रैली निकाली गई, जिसका प्रारंभ शासकीय बालक हाईस्कूल से हुआ। विशाल रैली में नगरपालिका के समस्त कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, महिला बाल विकास के कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साहिकाएं शामिल रही, जिन्होंने हर-घर तिरंगा फहराने का संदेश देते हुए जागरुक किया।
रैली शासकीय बालक हाईस्कूल से प्रारंभ होकर बैष्णोंदेवी मंदिर, पीपल चैराहा से होती हुई पुनःशासकीय बालक स्कूल पहुंची। इस अवसर पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि राष्ट्र भाव को जागरण करने के लिए हर-घर में तिरंगा लगाए साथ ही शहीदों की आत्मा को शांति देने व देश के गौरव तिरंगा का सम्मान करने के लिए जागरुकता फैलाएं।
इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, सीएमओ रईस खान, भाजपा महामंत्री अमित शर्मा, अरविंद शर्मा, गोपाल बादशाह, गोपाल जाटव, रामबाबू प्रजापति, हेमलता शर्मा, रचना भार्गव, इंदरसिंह लववंशी, राजू यादव सहित छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर