बड़वानी : पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, सड़क हादसे में हुई माैत
बड़वानी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के अंजड थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव तिरछी पुलिया के नीचे पड़ा मिला है। शव के पास ही बाइक भी मिली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के बड़वानी मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे तिरछी पुलिया पर बाइक और युवक का शव मिला है। ग्रामीणों से सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है। मृतक की पहचान राजपुर निवासी कान्हा पुत्र नानुराम (19) बर्मन के रुप में हुई है। वह बस पर क्लीनर का काम करता था। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात वह रोज की तरह बाइक से अपने घर राजपुर जा रहा था। तभी बड़वानी (बालकुआं) रोड पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी माैत हाे गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे