राजगढ़ःपार्वती नदी में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Aug 30, 2024, 14:44 IST
राजगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुरिया स्थित पार्वती नदी में शुक्रवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। व्यक्ति कौन है, कहां का निवासी है, किन हालातों में उसकी मौत हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जाच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम लालपुरिया स्थित पार्वती नदी में सात से आठ दिन पुराना अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी उम्र 45-50 साल बताई गई है। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहींं हो पाई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और शिनाख्ति के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक