राजगढ़ः नेवज नदी के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

 


राजगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर माधवपुरा-पिपलिया रोड़ स्थित नेवज नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

एसआई मनोहरसिंह भील के अनुसार ग्राम माधवपुरा-पिपलिया रोड़ स्थित नेवज नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जो पेंट-शर्ट पहने हुए है साथ ही उसकी उम्र 55-60 वर्ष बताई गई है। शव के हालात देखते हुए चार से पांच दिन पुराना बताया गया है। व्यक्ति कौन है, कहां का निवासी है और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक