बड़वानी: पेड़ पर एक ही फंदे पर लटका मिले लड़के-लड़की के शव, सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल

 

बड़वानी, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में रविवार सुबह एक युवक और युवती का शव पेड़ पर एक ही फंदे पर लटका हुआ मिला। युवक और युवती की शादी हाेने वाली थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंची और छानबीन शुरू की है। शवों का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह का कहना है कि 22 वर्षीय युवक और नाबालिग लड़की बड़वानी के आनंद नगर मोहल्ले में किराये से रहते थे। शनिवार से इनका कोई पता नहीं था। रविवार सुबह परिजन जब ढूंढ़ने के लिए निकले तो बड़वानी से 10 से 11 किमी दूर धबा बावड़ी के जंगल में एक पेड़ पर एक ही फंदे से इनके शव लटके मिले। वहीं लड़की के दूर के रिश्तेदार राजू पटेल ने बताया कि दोनों की चार-पांच माह पहले सगाई हुई थी। लड़का सुस्तीखेड़ा का है। उसका नाम मुकेश अलावे है। लड़की 12वीं में पढ़ती थी, जबकि मुकेश ने प्राइवेट जॉब करने के साथ-साथ दसवीं के लिए प्राइवेट फॉर्म भरा था। सोशल मीडिया पर इनसे संबंधित एक सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें चिखलिया गांव के रितिक नाम के युवक का जिक्र है। पत्र में दोनों के शव एक साथ जलाने की भी बात लिखी है। कोतवाली पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे