मेरी विधानसभा में 500 यादव भी नहीं, फिर भी बीजेपी ने मुझे मौका दिया : मुख्यमंत्री यादव

 


भांडेर/दतिया, 4 मई (हि.स.)। देश और प्रदेश का विकास बीजेपी की सरकार में हुआ है। जब तक देश के अंदर बीजेपी की सरकार है नरेन्द्र मोदी की सरकार है तब तक किसान और जवान और महिलाओं को सम्मान मिलता रहेगा। मेरी विधानसभा में 500 यादव भी नहीं, फिर भी बीजेपी ने मुझे मौका दिया है जो सनातन धर्म को गाली देने वाले हैं उनसे हिसाब चुकता करने के लिए जनता तैयार है।

मुख्यमुत्री मोहन यादव ने उक्त बात भिंड लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में मेला मैदान आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मेरे घर में भी 7 पीढ़ी में कोई विधायक-सांसद नहीं बना। मेरे घर में भी खेती-बाड़ी होती है। खेती किसानी के परिवार से आने वाला बच्चा यदि मुख्यमंत्री के पद तक पहुंच सकता है तो यह कमल की फूल की पार्टी भाजपा वाले ही कर सकते हैं और कोई नहीं कर सकता। कांग्रेस के लोगों के दिल पर सांप लोटते हैं हमारी योजनाओं के बारे में जान कर। हमने लाड़ली बहना का पैसा दिया, उसे बंद नहीं होने दिया। कांग्रेस नेता हमेशा से ही महिलाओं का अपमान करते आ रहे है, इनकी मानसिकता खराब है।

उन्होंने कहा कि ’यह कितने बेशर्म लोग हैं जो भगवान राम पर सवाल खड़े करते हैं। कांग्रेस के राज में हमारे सैनिक की मुंडी काटकर उससे फुटबॉल खेला जाता था। लाचार कांग्रेस की सरकार बस टुकुर-टुकुर देख लिया करती थी, लेकिन जवानों के अपमान का बदला नही ले सकती थी. सीएम मोहन ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी सरकार 56 इंच के सीने वाली सरकार है। नरेंद्र मोदी की सरकार है। साल 2013 के बाद से जब से मोदी सरकार आई है, तब से पाकिस्तान में दम नहीं कि हमारे सैनिकों को हाथ लगा सके।’ कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हेलीकॉप्टर से घर में उतरते थे, क्योकि गरीबों के पैसों में डाका डाल के इकठ्ठा किया है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार गरीब से गरीब आदमी को लेकर चलने वाली सरकार है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश