दमोह: आयोग के निर्देशों की जानकारी देने मीडिया कार्यशाला का आयोजन

 


दमोह, 22 मार्च (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी देने के लिए मध्यप्रदेश के दमोह जिला मुख्यालय पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभा कक्ष में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने मीडिया के साथियों से आग्रह किया कि हम सबको चुनाव आयोग केदिशा निर्देशों का पालन करना है। शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए लगातार तैयारी चल रही हैं मीडिया एक अहम भूमिका के रूप में रहता है। आप सब का सहयोग अपेक्षित है।

आयोजन के प्रयोजन के संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी वाय.ए. कुरैशी ने जानकारी दी। लगभग 1 घंटे से अधिक चले प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण का कार्य देख रहे डीपीसी मुकेश द्विवेदी ने विस्तृत जानकारी दी एवं पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव