दमोह: कलेक्टर ने निरस्त किए 34 आतिशबाजी लायसेंस
दमोह, 18 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने सोमवार को जिले के 34 अतिशबाजी विक्रेताओं के लायसेंसों को को निरस्त कर दिये हैं। आतिशबाजी अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा विस्फोटक अधिनियम 1884, विस्फोटक नियम 2008 में वर्णित प्रावधानों के तहत गोदाम,भण्डारण कक्ष का निर्माण नहीं पाये जाने एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के अनुज्ञप्ति को निरस्त करने का आदेश पारित किया गया है।
निरस्त की गई अनुज्ञप्ति के तहत ग्राम सिंगपुर स्थित गोदाम अशोक साहू पिता कन्छेदी लाल साहू साकिन फुटेरा वार्ड नं-2, हरीश कुकरेजा पुत्र हरगुनदास कुकरेजा साकिन कचैरा शापिंग सेन्टर, देवेन्द्र कुमार नेमा पुत्र स्व. लोकमन नेमा साकिन कचैरा शापिंग सेन्टर, गुलाबचंद जैन पुत्र स्व. नन्हेंलाल जैन साकिन नया बाजार नं-04 हटा रोड दमोह, राजकुमार डोंडवानी पुत्र रेवाचंद डोंडवानी साकिन वीर सावरकर मार्केट राय चैराहा दुकान नं-51, राजेश असाटी पुत्र मोहनलाल असाटी साकिन नया बाजार नं-02, विनोद कुमार सिंधी पुत्र ख्यालदास सिंधी साकिन सिविल वार्ड नं-02 बारद्वारी कुआं के पास, राजेश रैकवार पुत्र मोतीलाल रैकवार साकिन सिविल वार्ड नं-01 , मनोज जैन पुत्र रमेश जैन साकिन सिविल वार्ड नं-02, विकेश डोडवानी पुत्र उत्तमचंद डोडवानी साकिन बारद्वारी घास मण्डी के पास, सुधीर जैन पुत्र शिखरचंद जैन साकिन वार्ड नं-12 पथरिया, गोलू जैन पुत्र विजय जैन साकिन गैसाबाद, मुकेश सहजवानी पुत्र चन्दप्रकाश सहजवानी साकिन सिविल वार्ड नं-10 दमोह, शुभम साहू पुत्र अशोक कुमार साहू साकिन फुटेरा वार्ड नं 02, कपिल जैन पुत्र गुलाबचंद जैन साकिन नया बाजार नं 04, अमित कुमार जैन पुत्र राकेश कुमार जैन साकिन नया बाजार नं 01, रामदीन रजक पुत्र निरपत रजक साकिन सेमरालोधी पथरिया, अमन नेमा पुत्र देवेन्द्र कुमार नेमा साकिन फुटेरा वार्ड नं 02, मीना जैन पत्नी वीरेन्द्र जैन साकिन वार्ड नं 07 तेजगढ, रामेश्वर कड़ेरा पुत्र महादेव कड़ेरा साकिन हिनौता, शिवरानी कड़ेरा पत्नी चन्द्रकुमार कड़ेरा साकिन रामकवि वार्ड हटा, कीर्ति कड़ेरा पत्नी कैलाश कड़ेरा साकिन रनेह, आशारानी बेवा मुन्नालाल कड़ेरा साकिन पथरिया, निर्मला गोलन्दाज पत्नी बलराम गोलन्दाज साकिन केरबना, कूरेलाल रैकवार पुत्र धन्नू रैकवार साकिन जेरठ, भूपेन्द्र कुमार कड़ेरा पुत्र स्व. गौरीशंकर कड़ेरा साकिन हिण्डोरिया, कोदूलाल कड़ेरा पुत्र अच्छेलाल कड़ेरा साकिन नोहटा, हरी सींग कड़ेरा पुत्र बोदन सींग कड़ेरा साकिन तेजगढ़, बाबूलाल कड़ेरा पुत्र महादेव प्रसाद कड़ेरा साकिन हरदुआ हाथीघाट, कुम्माबाई जोजा बाबूलाल कड़ेरा साकिन झलौन, संतोषरानी कड़ेरा पत्नी राजकुमार कड़ेरा साकिन आजाद वार्ड हटा, मंजू गूजरे पत्नी मुकेश गुजरे साकिन पटेरा, गोविंद कड़ेरा पुत्र स्व. धनीराम कड़ेरा साकिन फुटेरा कलां एवं कमल पटैल पुत्र भगवानदास पटैल साकिन मराहार तहसील दमोह की अनुज्ञप्ति आगामी आदेश तक निरस्त की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव