इंदौरः पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में नव आरक्षकों की सांस्कृतिक संध्या आयोजित

 


इंदौर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में शुक्रवार शाम को नव आरक्षको के सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। यह आयोजन मुख्य अतिथि (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) भोपाल अनुराधा शंकर की उपस्थिति में किया गया। नवआरक्षकों ने सांस्कृतिक आयोजन में आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

सांस्कृतिक संध्या में 1247 नव आरक्षक सम्मिलित हुए। उपरोक्त सभी 1247 नवआरक्षकों की दीक्षांत परेड 30 अक्टूबर 2023 को (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगी।

76वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया के सफल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। नव आरक्षकों द्वारा बड़ी संख्या में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस इंदौर मकरंद देउस्कर, पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त अपराध निमिष अग्रवाल, सेनानी प्रथम वाहिनी इन्दौर सूरज वर्मा, पुलिस उपायुक्त, जोन 01 आदित्य मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक रेल मनीषा पाठक सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर 76वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र में आंतरिक परीक्षा के प्रत्येक प्रश्नपत्र में सर्वाधिक अंक लाने वाले शारीरिक क्षमता, निशानेबाजी (मस्केटरी), भाषण, निबंध, सांस्कृतिक गतिविधियों, 5 कि.मी. दौड़ एवं 18 कि.मी. पैदल चाल में सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी (महिला/पुरुष),खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टोली नं. 17 के सभी प्रशिक्षुओं को, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, क्लब एक्टिविटी में, सायबर क्राईम इंवेस्टिगेशन एवं अन्य प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं नगद पुरुस्कार से मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन का मूल्यांकन निधि देउस्कर, इषिता राणा खण्डेलवाल, डॉ. अंजना चक्रपाणि मिश्र की तीन सदस्यीय निर्णायक समिति द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन पर पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भुटिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय सुनीता रावत, सौम्या जैन के द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शित कर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश