अनूपपुर: अमरकंटक में शीतकालीन अवकाश का असर, उमडी श्रद्धालुओं की भीड

 




अनूपपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरुवार को शीतकालीन अवकाश के कारण श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भीड़ रहीं। लोग नर्मदा स्नान कर मॉ नर्मदा मंदिर के दर्शन के बाद अन्या दर्शनिक स्थलों का भ्रमण किया।

विद्यालयों में शीतकालीन सप्तदिवसीय अवकाश से धार्मिक नगरी में पर्यटकों, तीर्थ यात्री में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी हैं। श्रद्धालु सबसे पहले नर्मदा स्नान रामघाट, कोटि तीर्थ कुंड और नर्मदा के अनेक स्थलों में आस्था की डुबकी लगाते हुए नर्मदा उद्गम मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजन-अर्चन किया। साथ ही अमरकंटक के अनेक रमणीय पर्यटक व दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए निकल पड़ते हैं ।

नर्मदा मंदिर में एक बार पुनः सायंकालीन नर्मदा मंदिर का फाटक खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ वृद्धि देखी गई। जो रात्रि 9 बजे तक अनवरत रहने की बात कहीं गई हैं। रामघाट पार्किंग स्थल पर बसों और चौपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखी गई। हालांकि जिस अनुपात में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है उस अनुपात में नर्मदा तट के घाटों , नर्मदा मंदिर परिसर और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पुलिस की सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त नहीं मानी जा रही हैं । वहीं अमरकंटक के होटलो, लॉजो, होमस्टे और यात्री निवास पहले से ही पूरी तरह भरे हुए हैं। अधिकांश आगंतुकों ने पहले ही आरक्षण करा लिया है।

नववर्ष 2026 के आगवन 1 जनवरी को पवित्र नगरी अमरकंटक में नववर्ष के मानने हेतु लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है , जिसे देखते हुए प्रशासन के लिए व्यवस्थाएं और मजबूत करना चुनौतीपूर्ण रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला