राजगढ़ः अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत

 


राजगढ़, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार की रात दो अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में नेवज नदी की छोटी पुलिया पर हुआ, जबकि दूसरा हादसां सारंगपुर थाना क्षेत्र में हाइवे स्थित मिडवे होटल के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 55 वर्षीय होटल कर्मचारी को टक्कर मार दी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

राजगढ़ कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार की रात 35 वर्षीय बाइक चालक बलराम पुत्र सूरजसेन निवासी हेडगेवार काॅलोनी राजगढ़ नेवज नदी की छोटी पुलिया से नीचे गिर गया, नदी सूखी होने पर उसके मुंह व हाथ-पैरों में गंभीर चोटें लगी। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि बाइक चालक बलराम सेन विश्रामगृह से पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था तभी वह पुलिया से सूखी नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

सारंगपुर थाना पुलिस के अनुसार सारंगपुर- शाजापुर रोड़ स्थित मिडवे होटल के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 55 वर्षीय भागीरथ पुत्र भैरवसिंह मालवीय निवासी टिकौद को टक्कर मार दी, हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है व्यक्ति मिडवे होटल का कर्मचारी था, जो देर रात पैदल जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर- इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक