राजगढ़ः दो ज्वैलर्स दुकान से नकदी व चांदी के गहने चोरी, दस से बारह बदमाशों ने दिया अंजाम
राजगढ़,25 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना में किला क्षेत्र स्थित सराफा बाजार में बुधवार-गुरुवार की रात दस से बारह अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दो दुकानों से ताले चटकाकर नगदी, ज्वैलरी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने सब्बल, गुलेल और पिस्टल का उपयोग किया है। घटना की जानकारी लगते ही एसपी अमित तोलानी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने गुरुवार सुबह डाॅग स्कवाॅड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मौजूदगी में घटनास्थल की जांच की।वारदात के दौरान अज्ञात बदमाश सराफा व्यापारी राजेन्द्र विजयवर्गीय की दुकान का ताला तोड़कर एक लाख रुपए नकद, चांदी और सोने के गहने चोरी कर ले गए। वहीं सचिन सोनी की दुकान से बदमाश 32 हजार रुपए नकद व चांदी के गहने चोरी कर ले गए। इसके बाद बदमाशों ने सराफा व्यापारी गोपालचंद सोनी की दुकान को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान के अंदर सो रहे गोपालचंद ने शोर मचा दिया, जिस पर बदमाशों ने शटर के नीचे से सब्बल घुसा दिया, जिससे गोपालचंद सोनी चोटिल हो गए।
शोरगुल सुनकर मौहल्लेवासी जाग गए, जिस पर बदमाश बांसवाड़ा क्षेत्र की ओर भागे, इसी दौरान वह एक बाइक भी चोरी कर ले गए। मौहल्ले के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गुलेल का उपयोग किया, जिसमें दो युवक चोटिल हो गए। भागने के दौरान बदमाशों के द्वारा पिस्तौल से फायरिंग करना बताया है। इस वारदात में कितने का माल चोरी हुआ, उसका अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी का कहना है कि बदमाशों ने चोरी की वारदत को अंजाम दिया। तकनीकी विश्लेषण व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पड़ताल शुरु की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक