जबलपुर में बदमाशों ने मचाया कोहराम, महिलाओं से मारपीट, पथराव और तोडफ़ोड़
जबलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बेलबाग क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी मध्यरात्रि करीब 2 बजे पांच से छह बदमाशों ने एक घर पर पथराव कर दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, वहीं पीडि़त परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने रात को ही थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बेलबाग पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार-पांच युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
बेलबाग में रहने वाली रितु जाट ने बताया कि जब वह अपनी जेठानी और बच्चों के साथ सो रही थी। इस दौरान अचानक ही बाहर कई लोगों के जोर-जोर से गाली देने की आवाज सुनाई दी। खिड़की से झांककर देखा तो पड़ोस में रहने वाले हर्षित जाट, दीपांशु जाट, सुधांशु जाट दरवाजे के सामने खड़े थे। उन्हें मना करने जैसे ही दरवाजा खोला तो तीनों ने घसीटकर बाहर कर दिया और मारपीट करने लगे। शोर मचाया तो परिवार वाले उठ गए, जैसे-तैसे उन्होंने खुद को बचाया और घर के अंदर किया। रितु ने बताया कि धारदार हथियार, बेसबाल बैट, लाठी से लैस बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी चार से पांच गाडिय़ों को भी तोड़ दिया।
बदमाशों ने करीब 1 घंटे तक तांडव मचाया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. सभी आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक